यूपी के संविदा कर्मचारियों को पेंशन देने का बड़ा ऐलान, नौकरी के बाद हर महीने इतने आएंगे रुपए UP Samvida Karamchari Pension News

UP Samvida Karamchari Pension News: यूपी सरकार ने संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा प्रदान करते हुए एक ऐलान किया है बता दे अब इस ऐलान के बाद संविदा कर्मचारियों को नौकरी के बाद हर महीने पेंशन दी जा सकती है जिससे संविदा कर्मचारियों में राहत दिख रही है साथ ही उनके चेहरे भी खेलते हैं बता दे वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर लाखों संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं और इन्हीं के हित में राज्य सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है क्योंकि अभी तक इन कर्मचारियों को कई जरूरी सुविधाएं दी जा चुकी है परंतु नौकरी खत्म होने के बाद भविष्य की चिंता के चलते कई सारे सवाल अभी भी उनके लिए खड़े होते रहे हैं और ऐसी विषय पर कई बार कर्मचारी संगठनों द्वारा आवाज उठाई गई कि इन्हें भी स्थाई कर्मचारियों की तरह पेंशन जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए तो इसी पर काफी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है और कर्मचारियों के हित में यह फैसला दिख रहा है तो चलिए देखते हैं क्या है पूरा माजरा।

आउटसोर्स निगम का किया जाएगा गठन

उत्तर प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है इसके बाद वह सभी अब रिटायरमेंट के बाद भी चैन की जिंदगी जी सकेंगे और सरकार द्वारा यह बड़ा कदम अब सभी संविदा कर्मचारियों को राहत प्रदान करेगा पता नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का बड़ा फैसला लिए जाने की संभावना है और सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की काफी अधिक संभावनाएं बताई जा रही है और अगर ऐसा होता है और तो निगम बनने के बाद उत्तर प्रदेश के तकरीबन 92 विभागों तथा शिक्षण संस्थाओं में संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति होगी और साथ में निगम के द्वारा कर्मचारियों को पेंशन आर्थिक मदद तथा आरक्षण जैसे कई लाभ दिए जाएंगे और इस फैसले का इंतजार है कर्मचारियों को काफी लंबे समय से था जो अब समाप्त होने जा रहा है।

इतनी पेंशन मिलने की संभावना

उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स कर्मियों के लिए पेंशन व्यवस्था भी करने का ऐलान कर दिया है इसके बाद कर्मचारियों को हर महीने हजार रुपए से लेकर 7300 तक पेंशन दी जा सकती है और अगर किसी विवाहित कर्मचारी की किसी भी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उसके माता-पिता को हजार से ₹2900 तक की मंथली पेंशन दी जाएगी कैबिनेट से आउटसोर्स निगम गठन को मंजूरी प्राप्त होने के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक निदेशक मंडल बनाया जाएगा जिसमें एक महानिदेशक भी नियुक्त किया जाएगा अब काफी लंबे समय से चले आ रहा संविदा कर्मचारी का इंतजार समाप्त होने जा रहा है जो की एक काफी बड़ी खुशखबरी है।