School Lockdown News: मध्य प्रदेश की नर्मदा पुरम जिले के अंदर स्कूलों में पूरी तरह से लॉकडाउन जैसा माहौल पैदा हो गया है क्योंकि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से जितने भी इलाके जुड़े हुए हैं उनमें कुछ दिनों से एक मारा तेंदुआ और उसके बच्चे खुलेआम घूमते दिख रहे हैं और इससे आसपास की स्थानीय लोगों में खौफ फैल चुका है जिस स्कूल के बच्चों में भी काफी डर है और हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से बात करके एक बड़ा कदम उठाया है जिसके बाद स्कूलों में पूरे 10 दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है तथा पढ़ाई को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है बता दे ऐसा तकरीबन 5 साल बाद देखने को मिला है जिससे एक बार फिर लॉकडाउन की यादें ताजा हो गई है।
तेंदुए की मौजूदगी की वजह से 10 दिन की छुट्टी
यह मामला इटारसी के पथरोटा पावर ग्रिड परिसर तथा उससे जुड़े ग्रामीण इलाकों का है यहां बताया जा रहा है कि 8 दिनों से एक मारा तेंदुआ और उसके बच्चे लगातार देखे जा रहे हैं और अक्सर यह स्थानीय लोगों के रहने के इलाके के करीब आ रही है और एक शावक की करंट लगने की वजह से मौत हो गई थी जिसके बाद मादा तेंदुआ काफी ज्यादा आक्रामक व्यवहार दिखा रही है।
टैगोर और केंद्रीय विद्यालय बंद
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टैगोर विद्या मंदिर तथा केंद्रीय विद्यालय 4 तारीख से लेकर 13 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रखने की घोषणा कर दी गई है और स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है क्योंकि बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता क्योंकि तेंदुए की हलचल अब काफी ज्यादा बढ़ चुकी है ऐसे में यह 10 दिन की छुट्टी करना काफी ज्यादा जरूरी है।
10 दोनों ऑनलाइन मोड से होगी पढ़ाई
10 दिन की छुट्टी के चलते और बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी पढ़ाई को देखते हुए एक ऑनलाइन मोड़ से पढ़ाई शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं अब 10 दिन रेगुलर क्लासेस ऑनलाइन मोड पर लगेगी जैसा की पिछले लॉकडाउन में देखने को मिला था। इससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वह सभी सुरक्षित रहकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा सकेंगे और स्थिति सामान्य होने के बाद फिर से रेगुलर स्कूल खोल दिए जाएंगे।