सितंबर के महीने में लगी छुट्टियों की भरमार, स्कूल कॉलेज समेत बैंक और दफ्तर भी रहेंगे बंद मिलेगा लंबा वीकेंड Public Holidays In September

Public Holidays In September: सितंबर के महीने में लगातार कई छुट्टियां पढ़ने वाली है जिससे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को लंबे वीकेंड से राहत मिलने वाली है क्योंकि इस महीने में कई छुट्टियां आ रही है और लगातार लंबे वीकेंड भी मिल रहे हैं जिससे यह महीना घूमने फिरने तथा अपने पर्सनल काम करने के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होने वाला है यह छुट्टियां अलग-अलग राज्य में की गई हैं और कुछ छुट्टियां सार्वजनिक भी हैं जिस स्कूल कॉलेज बैंक तथा अन्य दफ्तर भी बंद रहेंगे और इन दोनों पर बच्चे तथा बड़े सभी खुशी से आराम कर सकेंगे और अपनी रोजमर्रा की व्यस्त जिंदगी से कुछ समय का छुटकारा पा सकेंगे। तो चलिए देखते हैं किस किस दिन का तथा कहां पर यह अवकाश पढ़ने वाला है।

5 सितंबर से तीन दिनों का लंबा अवकाश शुरू

इस महीने का पहला वीकेंड 5 सितंबर से शुरू होगा क्योंकि 5 सितंबर 2025 को 12 वफात की छुट्टी रहेगी और शुक्रवार होने के कारण इसके अगले दिन शनिवार रहेगा और 7 सितंबर को रविवार की सार्वजनिक छुट्टी रहेगी ऐसे में लगातार तीन दिन का लंबा अवकाश मिलेगा जिसमें आप अपने कई प्लान पूरे कर सकेंगे।

महीने का दूसरा लंबा वीकेंड 20 सितंबर से शुरू

सितंबर 2025 के महीने में दूसरा वीकेंड 20 सितंबर से शुरू होगा और 22 सितंबर तक चलेगा बता दें 20 तारीख को शनिवार है तथा 21 तारीख को रविवार होने के कारण सार्वजनिक छुट्टी रहेगी तथा 22 तारीख को नवरात्र की छुट्टी रखी जाएगी जिसके चलते 20 तारीख से लेकर 22 तारीख तक लगातार तीन छुट्टियां ले सकेंगे।

यह दिन छोड़कर मिलेंगी 4 छुट्टियाँ

30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी है जिसे हिंदुओं द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है और इसी मौके पर 30 सितंबर 2025 की छुट्टी रहेगी और यह मंगलवार को होगी ऐसे में सोमवार यानी की 29 सितंबर का अगर आप अपने पास से अवकाश लेते हैं तो 27 से लेकर 30 सितंबर तक आप 4 दिन की लंबी छुट्टियां ले सकते हैं और इनका आनंद उठा सकते हैं इन चार छुट्टियां में कहीं घूमने फिरने का प्लान भी बनाया जा सकता है साथ ही बच्चों को भी पढ़ाई के बोझ से कुछ समय के लिए राहत दी जा सकती है तथा यह अवकाश शिक्षकों के लिए भी काफी लाभकारी होगा जिसमें वह बच्चों की पढ़ाई से जुड़े कई कार्य निपट सकेंगे और अच्छी योजनाएं बना पाएंगे।

सितंबर में चार अतिरिक्त अवकाश शामिल

इस महीने कुल चार अतिरिक्त छुट्टियां मिलने वाली है जिसमें पहले 2 सितंबर को रामदेव जयंती शामिल है दूसरी 5 सितंबर को पढ़ने वाली है जिसे 12 वफात के मौके पर रखा गया है तथा तीसरी छुट्टी 22 सितंबर 2025 को पड़ेगी और इस दिन नवरात्र स्थापना की छुट्टी रहेगी इससे अगली छुट्टी 30 सितंबर को होगी जिसे दुर्गा अष्टमी के मौके पर रखा गया है।