Education Loan News: देश में पढ़ाई का सपना हर किसी बच्चे का होता है और हर कोई पढ़ना चाहता है परंतु बढ़ती महंगाई किस दौर में पढ़ाई के रास्ते को चुना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है क्योंकि पढ़ने के लिए काफी बच्चे ऐसे हैं जिन पर पैसे नहीं होते हैं और जिनके चलते उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है परंतु अब एजुकेशन लोन ने आपका रास्ता आसान कर दिया है और एकमात्र सहारा बन चुका है क्योंकि आप बैंकों से लोन लेकर आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं और कई बैंक कैसे हैं जो अब काफी सस्ते एजुकेशन लोन उपलब्ध करा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से बैंक कितने इंटरेस्ट पर लोन दे रहा है।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 8.25% पर एजुकेशन लोन की शुरुआत कर रहा है जो फिलहाल सबसे कम दर है बता दे ₹50 लाख की 15 साल की लोन पर आपकी एमी लगभग 485007 रुपए बनेगी और यह विकल्प पढ़ाई के लिए काफी ज्यादा के फायदे साबित होगा इस पेज से आप हायर स्टडीज के लिए विदेश भी जा सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक से लोन
पंजाब नेशनल बैंक 8.35 प्रतिशत पर एजुकेशन लोन उपलब्ध करा रहा है और अगर आप 50 लख रुपए का लोन लेते हैं तो 15 साल की ईएमआई लगभग 48798 रुपए बनेगी और यह बैंक विशेष तथा टॉप रैंकिंग संस्थाओं के लिए आकर्षक योजनाएं भी प्रदान कर रहा है इस योजना का लाभ उठाकर भी आप अपनी हायर स्टडीज पूरी कर सकते हैं और अपने रोजमर्रा के खर्च को भी उठा सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से लोन
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्याज ढाणी 8.65% से शुरू की गई है बता दे अगर आप इस बैंक के अंदर से ₹50 लाख का लोन लेते हैं तो 15 साल के लिए लेते हैं तो आपकी ईएमआई करीब 49678 रुपए बनेगी जिसमें आप ट्यूशन फीस तथा अन्य खर्च कवर कर सकेंगे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन
बैंक ऑफ़ बड़ोदा 8.70% पर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराता है और इसमें से 50 लख रुपए का लोन लेने पर 15 साल पर 49825 रुपए की ईएमआई बनेगी जिसमें व्यापक कर तथा आसन की पेमेंट टर्म्स ऑफर भी दिया जाता है और यह इसे अधिक किफायती बनता है।
आईडीबीआई बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
आईडीबीआई बैंक 9.30% पर एजुकेशन लोन दे रहा है और इसमें से ₹50 लाख का लोन लेने पर 15 साल की ईएमआई तकरीबन 51610 रुपए बनेगी और यह विकल्प लंबी अवधि के लिए व्यापक तथा सुविधाजनक खर्चों को कवर करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है। और इसके साथ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया भी इसके लम सम 9.45 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है और इसमें से ₹50 लाख का लोन लेने पर 15 साल पर 52060 की emi बनेगी जिसमें ट्यूशन फीस रहने का खर्च तथा अपने खर्चे उठा सकेंगे।