CTET 2025 पर आई बड़ी अपडेट, जाने कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया CTET Notification Date Out News

CTET Notification Date Out News: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2025 का इंतजार करने बाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटेट 2025 का नोटिफिकेशन सितंबर के चौथे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है  हालांकि सीबीएसई की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होम जा रहा है।

CTET 2025 Notification कब आएगा

इस साल जुलाई में होने वाली CTET परीक्षा को सीबीएसई ने स्थगित कर दिया था और अब सीटेट परीक्षा 2025 केवल एक बार आयोजित की जाएगी जिसकी संभावना दिसंबर 2025 में जताई जा रही है सामान्यत नोटिफिकेशन परीक्षा से दो से तीन महीने पहले जारी किया जाता है परंतु ऐसे में सितंबर के अंतिम सप्ताह तक नोटिफिकेशन आने की पूरी उम्मीद है नोटिफिकेशन जारी होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी

सीटेट का आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा और इसके बाद अपनी व्यक्तिगत तथा शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी आवेदन के समय आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आरक्षण से जुड़े दस्तावेज तैयार करने होंगे श्रेणी और चुने गए पेपर के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा।

सीटेट के लिए योग्यता क्या रहेगी

पेपर एक कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित होगा। इसमें आवेदन करने के लिए बारहवीं में कम से कम पचास प्रतिशत अंक और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या समकक्ष डिप्लोमा होना बेहद जरूरी है

पेपर दो कक्षा छह से आठ तक के लिए लिया जाएगा इसमें आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और बीएड, डीएलएड या इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

 न्यूनतम अंक कितने रखे जाएंगे

सीटेट परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में से कम से कम 90 यानी साठ प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे लेकिन ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 150 में से 82 अंक लाने होंगे सीटेट का स्कोर कार्ड अब जीवन भर के लिए मान्य रहेगा।

CTET दिसंबर 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए वेबसाइट पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा पंजीकरण करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर सुरक्षित रखना होगा इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी भरनी होगी और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र को चेक करके सबमिट कर देना होगा और बअंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके सुरक्षित रख ले और अंत में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी सीटेट से जुड़ी हर अपडेट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Skip Ad