सितंबर का दूसरा पखवाड़ा बैंकिंग ग्राहकों के लिए चुनौती भरा रहेगा क्योंकि इस दौरान कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं कब कब ताले लटकेंगे शाखाओं पर।
अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम पेंडिंग है तो जल्द निपटा लें क्योंकि 12 से 30 सितंबर के बीच लगातार छुट्टियों की लाइन लगी हुई है। इस दौरान कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें ईद-ए-मिलाद, नवरात्रि, शनिवार (दूसरा व चौथा) और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में महाराजा हरि सिंह जयंती और पूर्वोत्तर व बंगाल जैसे राज्यों में दुर्गा पूजा की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। शाखाएं बंद होने से पासबुक अपडेट, चेक क्लीयरेंस जैसे काम प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।
छुट्टियां ऐसे तय होती हैं
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रखने का नियम तय करता है। इसके अलावा हर रविवार अवकाश होता है। त्यौहारों और क्षेत्रीय कार्यक्रमों पर भी राज्य स्तर पर छुट्टियां घोषित की जाती हैं। मतलब यह जरूरी नहीं कि एक राज्य में छुट्टी है तो दूसरे में भी उसी दिन बैंक बंद हों।
सितंबर में कब कब बंद रहेंगे बैंक
- 12 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (जम्मू और श्रीनगर)
- 13 सितंबर – दूसरा शनिवार
- 14 सितंबर – रविवार
- 21 सितंबर – रविवार
- 23 सितंबर – महाराजा हरि सिंह जयंती (जम्मू और कश्मीर)
- 27 सितंबर – चौथा शनिवार
- 28 सितंबर – रविवार
- 29 सितंबर – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा (असम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल)
- 30 सितंबर – महा अष्टमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, पटना, रांची, अगरतला, भुवनेश्वर, इम्फाल, जयपुर, गुवाहाटी)
ऑनलाइन सेवाओं पर असर नहीं
- इन छुट्टियों के बावजूद कस्टमर्स डिजिटल सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
- नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर, बिल पेमेंट और बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- UPI जैसे Google Pay, PhonePe और Paytm से तुरंत लेनदेन संभव है।
- मोबाइल बैंकिंग से रिचार्ज, फंड ट्रांसफर और बिल पेमेंट किए जा सकते हैं।
- ATM हमेशा उपलब्ध रहेंगे, कैश निकासी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी।
ग्राहकों को सलाह
बैंक शाखा जाने से पहले स्थानीय शाखा में छुट्टियों की पुष्टि जरूर कर लें, ताकि आपका काम पेंडिंग न रह जाए।