UP Outsourcing Good News: आउटसोर्स की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के मकसद से और सभी कर्मचारियों की काम करने की सीमा तय करने के साथ-साथ कई अन्य न्यूनतम ज़रूरतें भी पूरी हो इसका भी ध्यान रखा गया है जिसके चलते चौकीदार तथा चपरासी जैसे पदों पर न्यूनतम परिश्रमिक 20000 रुपए तक निर्धारित किया गया है तथा बड़े पदों जैसे डॉक्टर तथा इंजीनियर के लिए ₹40000 का वेतन तय किया गया है बता दें जितने भी कमी आउटसोर्सिंग की मदद से नौकरी पर लगे थे उन सभी कर्मी को चार अलग-अलग श्रेणियां में बांटा गया है और इन श्रेणियां में पारिश्रमिक की न्यूनतम दरें तय कर दी गई है जिसे ₹20000 से लेकर 22000 फिर 25000 और उसके बाद 40000 तक निर्धारित किया गया है।
1 श्रेणी के लिए शैक्षणिक योग्यता और वेतन
श्रेणी एक में आने वाले डॉक्टर इंजीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर अकाउंट ऑफिसर लेक्चर तथा रिसर्च ऑफिसर को अब ₹40000 न्यूनतम वेतन तय किया गया है और इस श्रेणी में चिकित्सक भर्ती सहायक अभियंता एवं सब डिविजनल इंजीनियर बनने के लिए तथा कई अन्य ऐसे ही पदों पर नियुक्त होने के लिए कुछ अन्य शैक्षणिक योग्यताएं भी निर्धारित की गयीं हैं।
दूसरी श्रेणी का कितना हुआ वेतन
दूसरी श्रेणी में सीनियर असिस्टेंट, सीनियर स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेटर, डाटा प्रोसेसिंग ऑफिसर, सीनियर अकाउंटेंट, कल्याण अधिकारी, पीटीआई टीचर, ड्राइविंग टीचर, ड्राफ्टमैन, टीजीटी स्टाफ, नर्स एक्स-राय टेक्निशियन लीगल अस्सिटेंट, फार्मासिस्ट, जैसे पद शामिल है और इन सभी पदों के लिए न्यूनतम परिश्रमिक निर्धारित कर दिया गया है जिसे पूरे 25000 रुपए तय किया गया है।
श्रेणी 3 के लिए पद और न्यूनतम पारिश्रमिक
तीसरी श्रेणी में पूरे 17 पदों को शामिल करते हुए इसका न्यूनतम पारिश्रमिक भी तय कर दिया गया है जिसे ₹22000 निर्धारित किया गया है बता दें इस श्रेणी में जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर अस्सिटेंट, टाइपिस्ट टेलीफोन ऑपरेटर, फोटोग्राफर स्टोर कीपर, लाइब्रेरियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, ट्विटर मैनेजर, सुपरवाइजर, पैरामेडिकल स्टाफ और ड्राइवर जैसे पद शामिल हैं।
4 श्रेणी में जुड़े सबसे अधिक पद
सबसे अधिक पदों की संख्या को इस श्रेणी में शामिल किया गया है जिसके चलते पूरे 97 पद इसमें शामिल हुए हैं और इन पदों के लिए ₹20000 न्यूनतम पारिश्रमिक रखा गया है और इस श्रेणी में आने वाले पदों के लिए योग्यता भी निर्धारित की गई है जैसे आठवीं तथा दसवीं पास रखा गया है इस श्रेणी में लिफ्ट ऑपरेटर, लैब अटेंडेंट, ऑफिस सबोर्डिनेट, अनुसेवक, रिकॉर्ड असिस्टेंट, नाई, स्टोर सहायक, राज मिस्त्री, मोची, निर्माण सहायक, लोहार, लोहार सहायक, क्रेन ऑपरेटर, पेंटर, रोड मेट, लेबर वेल्डर, हेल्पर, चौकीदार, दडाकिया, चपरासी, माली लेबर, रूम अटेंडेंट, वार्ड अटेंडेंट, किचन बियर, पैंट्री मेन,, हेल्पर, इलेक्ट्रीशियन, किचन अटेंडेंट, हेल्पर लाइनमैन, हेल्पर वेल्डर, हेल्पर प्लंबर, स्वीपर, दफ्तरी फायरमैन, पंप ऑपरेटर लाइब्रेरी अटेंडेंट गेटकीपर जैसे अन्य पद भी शामिल हैं।