UP Police Constable Latest News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने का सपना जल्द ही पूरा होगा। 22605 पदों पर कांस्टेबल के लिए नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक और पुलिस विज्ञापन देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कैलेंडर जारी कर दिया गया है और आने वाले सभी विज्ञापनों की घोषणा भी कर दी गई है। जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार पुलिस कांस्टेबल के 22605 पदों पर विज्ञापन नवंबर माह में प्रकाशित किया जाएगा और आवेदन की प्रक्रिया भी उसी महीने शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस विभाग में कई और महत्वपूर्ण अवसर भी आने वाले हैं।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
जारी की गई सूचना के मुताबिक कांस्टेबल के पदों पर सबसे अधिक युवाओं को अवसर मिलेगा। कैलेंडर के अनुसार कांस्टेबल के पदों की संख्या 22605 रखी गई है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक रेडियो परिचालक, पुलिस सब इंस्पेक्टर, क्लर्क, अकाउंट सहित अन्य पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के अंतर्गत 1129 पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित कराई जा सकती है। वहीं नागरिक पुलिस, पीएसी, प्लाटून कमांडर, सशस्त्र पुलिस और विशेष सुरक्षा बल के लिए 4543 पदों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
अभी से करें तैयारी की शुरुआत
ऐसे सभी अभ्यर्थी जो पिछली बार कांस्टेबल में सफल नहीं हो सके थे, उनके लिए एक और मौका उपलब्ध है। युवाओं को अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 22605 पदों के लिए नोटिफिकेशन नवंबर माह में प्रकाशित करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना आवश्यक है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 से 28 वर्ष के बीच तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
शारीरिक मानक होने चाहिए पूरे
युवाओं के लिए न्यूनतम लंबाई होना भी अनिवार्य है। रनिंग के साथ ही उम्मीदवार के पास लंबाई और सीने की माप भी निर्धारित मानकों के अनुसार होनी चाहिए। सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई 168 सेंटीमीटर रखी गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए 160 सेंटीमीटर, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर और आरक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 147 सेंटीमीटर तय की गई है। पुरुषों के लिए बिना फुलाए सीना 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। महिलाओं के लिए सीने की कोई अनिवार्यता नहीं है।