UPTET नोटिफिकेशन का इंतजार खत्म, UPESSC की वेबसाइट पर जारी होगा नोटिफिकेशन UPTET 2025 Notification Latest News

UPTET 2025 Notification Latest News: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा यूपी टेट 2025-26 परीक्षा की दिनांक घोषित कर दी गई है और आयोग के द्वारा यह परीक्षा 29 तथा 30 जनवरी 2026 को कराई जानी है। इस परीक्षा का आयोजन 2 दिन के लिए किया जाएगा और इस परीक्षा में किसी भी तरह के परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है। यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है, जो प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और लंबे समय से इस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। बाकी इसके नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है।

यूपीटीईटी 2025-26 पर आयोग की जानकारी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पर आयोग का कहना है कि इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम काफी जल्द जारी होने वाला है। हाल ही में मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी टेट नोटिफिकेशन 30 सितंबर से पहले जारी किया जा सकता है और इसकी विस्तृत रूपरेखा काफी जल्द सामने लाई जाएगी। इसके बाद इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसे सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.up.gov.in पर शुरू किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया पूर्ण रूप से सक्रिय कर दी जाएगी।

यूपी टेट परीक्षा का विशेष महत्व

यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने और शिक्षक के रूप में बने रहने के लिए एक काफी अहम भूमिका निभाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी किसी भी शिक्षक भर्ती में बैठने योग्य माने जाते हैं। परीक्षा निकालने के बाद सभी उम्मीदवारों को शिक्षक भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका मिलेगा और वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके अपनी नौकरी बचाने का एक अच्छा अवसर मिलेगा। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक पद के लिए अगर उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो शिक्षक पात्रता परीक्षा काफी ज्यादा अनिवार्य है। हालांकि यह परीक्षा काफी लंबे समय बाद होने जा रही है, क्योंकि 4 साल पहले यह परीक्षा आयोजित हुई थी और तब से लगातार अभ्यर्थियों को इस नोटिफिकेशन का इंतजार था, जिसे अब काफी जल्द समाप्त किया जाने वाला है। इस बार परीक्षा में बैठने के लिए काफी बड़ी संख्या में आवेदन होने की संभावना है, इसलिए सलाह दी जाती है कि समय रहते परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें।

क्या रहेगा यूपी टेट 2025 का परीक्षा पैटर्न

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो स्तरों में आयोजित कराई जाएगी। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए होगा। दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्त होने हेतु होगा। पहले पेपर में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे विषय शामिल होंगे। दूसरे पेपर में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के साथ भाषा-1 और भाषा-2 अनिवार्य रहेगी और इसके अलावा उम्मीदवारों को विज्ञान और गणित तथा सामाजिक अध्ययन में से किसी एक विकल्प को चुनना पड़ेगा। परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव रहेंगे और हर सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा। गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Skip Ad