UP TGT PGT Latest News 30 हजार टीजीटी पीजीटी का इंतजार समाप्त जल्द आयेगा नोटिफिकेशन

UP TGT PGT Latest News: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पहले की नियमावली को रद्द करके नई शैक्षिक योग्यता लागू कर दी गई है। इस फैसले के साथ ही प्रदेश में टीजीटी पीजीटी भर्ती विज्ञापन जारी होने का रास्ता भी साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अब किसी भी समय चयन आयोग को अधियाचन भेज सकता है।

नई नियमावली में अहम बदलाव

22 अप्रैल 2025 को शासन ने जो नियम जारी किए थे, अब उनकी जगह 9 सितंबर से नई शैक्षिक अर्हता लागू होगी। अब तक टीजीटी की परीक्षा रुकी हुई थी, लेकिन नए आदेशों में इसे फिर से शामिल कर लिया गया है। उदाहरण के तौर पर विज्ञान विषय में अभ्यर्थियों को जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान में स्नातक के साथ बीएड की डिग्री भी अनिवार्य होगी। भूगोल और नागरिक शास्त्र विषय की योग्यता में भी बदलाव कर बीएड को आवश्यक डिग्री घोषित किया गया है।

30 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता खुला

काफी समय से चल रही अड़चनें और विवाद खत्म हो चुके हैं। अब अभ्यर्थियों को जल्द ही टीजीटी और पीजीटी में आवेदन का मौका मिलेगा। शिक्षा सेवा चयन आयोग को शीघ्र ही अधियाचन भेजा जाएगा। प्रदेश में करीब 30 हजार पद खाली हैं और अभ्यर्थी लंबे समय से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे थे। नई नियमावली के अनुसार, केवल बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। यानी केवल इंटर पास अभ्यर्थियों को अब इसमें शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।

अधियाचन का प्रारूप तैयार

सूत्रों के अनुसार शिक्षा निदेशालय और चयन आयोग ने अधियाचन का प्रारूप लगभग तय कर दिया है। ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों को भी ठीक कर लिया गया है। बीएड विवाद खत्म होने के बाद अब नई भर्ती प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं है। उम्मीद है कि अक्टूबर या नवंबर तक टीजीटी पीजीटी भर्ती का नया नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा। प्रतियोगी छात्र पहले ही आयोग के बाहर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। अब आयोग भी बैठक कर अंतिम तैयारी पूरी कर चुका है।

Skip Ad